IND-W U19 vs SL-W U19: पार्शवी की कहर बरपाती गेंदबाजी के बाद सौम्या का आया तूफान, भारतीय महिला टीम को मिली बड़ी जीत

Photo of author

By Admin

हाइलाइट्स

पार्शवी की कहर बरपाती गेंदबाजी के बाद सौम्या का आया तूफान
भारतीय महिला टीम को मिली बड़ी जीत
जीत में अहम योगदान के लिए पार्शवी बनी ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

नई दिल्ली. महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 के एक अहम मुकाबले में भारतीय महिला अंडर-19 टीम की भिड़ंत श्रीलंका महिला अंडर-19 टीम से हुई. सुपर-6 के अपने आखिरी मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका महिला टीम को 76 गेंद शेष रहते सात विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच की हीरो ऑलराउंडर खिलाड़ी पार्शवी चोपड़ा (Parshavi Chopra) रहीं. उन्होंने कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए महज पांच रन खर्च कर सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. चोपड़ा के इस उम्दा गेंदबाजी के सामने विपक्षी महिला टीम कभी उबर नहीं सकी और भारतीय टीम को साहसिक जीत मिली.

श्रीलंका की खराब बल्लेबाजी:

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई श्रीलंका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 59 रन ही बना सकी. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरीं कप्तान विशमी गुणरत्ने और पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उमय रत्नायके ही डबल डिजिट में पहुंच सकीं. इसके अलावा अन्य बल्लेबाज सिंगल डिजिट में ही आउट हुईं. टीम के लिए गुणरत्ने ने जहां 28 गेंद में दो चौके की मदद से 25 रन का योगदान दिया. वहीं रत्नायके 36 गेंद में एक चौका की मदद से 13 रन बनाने में कामयाब रहीं.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: तीसरे ODI के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम इंदौर पहुंचीं, हवाई अड्डे के बाहर लगा क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा

भारतीय महिला टीम के लिए पार्शवी चोपड़ा ने जहां चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. वहीं मन्नत कश्यप ने दो और तितस साधू एवं अर्चना देवी ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

7.2 ओवर में भारतीय महिला टीम को मिली जीत:

श्रीलंका महिला टीम द्वारा दिए गए 60 रन के लक्ष्य को भारतीय महिला टीम ने 7.2 ओवर में महज तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. ब्लू टीम के लिए कैप्टन सौम्या तिवारी ने 15 गेंद में पांच चौके की मदद से 28 रन की सर्वाधिक नाबाद पारी खेली. इसके अलावा पारी का आगाज करते हुए शैफाली वर्मा ने 10 गेंद में 15 और श्वेता सहरावत ने 17 गेंद में 13 रन का योगदान दिया.

विपक्षी महिला टीम के लिए एकमात्र सफल गेंदबाज देवमी विहंगा रहीं. विहंगा ने चार ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 34 रन खर्च कर तीन सफलता प्राप्त की. विहंगा की शिकार शैफाली वर्मा, श्वेता सहरावत और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष बनीं.

Tags: India under 19, Team india, Under 19 World Cup

FIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 20:35 IST

Leave a Comment