ICC U19 Womens T20 World Cup 2023 Indias big win over Sri Lanka hopes of reaching semi finals remain for Shafali Verma and Co

Photo of author

By Admin

ऐप पर पढ़ें

शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह मुकाबला हारने वाली भारत की अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को आईसीसी U19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में दमदार वापसी की। भारत ने सुपर 6 के अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को बुरी तरह हराया और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा। श्रीलंका के खिलाफ भारत की टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। भारत की टीम ने इस मैच को 8वें ओवर में ही जीत लिया, क्योंकि भारत को नेट रन रेट की जरूरत थी, जो सेमीफाइनल का टिकट दिलाने का काम कर सकता है। 

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ने पहले दो ओवर में ही दिखा दिया था कि ये मैच उनका रहने वाला है, क्योंकि श्रीलंका के 2 विकेट 8 रन पर गिर गए थे। इसके बाद पारश्वी चोपड़ा का जलवा देखने को मिला, जिन्होंने 5 रन देकर 4 विकेट चटकाए। 2 विकेट मन्नत कश्यप को मिले। श्रीलंका की तरफ से 25 रन कप्तान विशमी गुणारत्ने ने बनाए। 13 रन की पारी उमाया रत्नायके ने बनाए। इनके अलावा कोई दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। पूरी टीम 20 ओवर खेलकर 9 विकेट खोकर 59 रन ही बना सकी। 

क्रिकेट के बाद हॉकी में भी न्यूजीलैंड ने तोड़ा भारत का सपना, फिर टूटे करोड़ों दिल

उधर, भारत की टीम ने 60 रन के लक्ष्य को 7.2 ओवर में हासिल कर लिया, क्योंकि टीम इंडिया जानती थी कि नेट रन रेट का फायदा उन्हें सेमीफाइनल का टिकट दिला सकता है। भारत के लिए 15 गेंदों में 28 रन सोम्या तिवारी ने बनाए, जबकि कप्तान शेफाली वर्मा 10 गेंदों में 15 रन बनाने में सफल रहीं। 13 रन श्वेता सेहरावत के बल्ले से निकले। भारत के इस मैच में 3 विकेट गिरे और तीनों ही विकेट देवमी विहांगा ने चटकाए। इस जीत से भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है। हालांकि, अभी तक फैसला नहीं हुआ है कि कौन सी टीम सेमीफाइनल खेलेगी। 

Leave a Comment