21 रन पर 8 विकेट, 66 पर पूरी टीम ढेर, लगातार तीसरी जीत से भारत सुपर सिक्स में | U19 T20 World Cup: Indian Women’s Team Reac Super Six, Beats Scotland by 83 Runs

Photo of author

By Admin

Dark Mode

TV9 Bharatvarsh | Edited By: सुमित सुन्द्रियाल

Updated on: Jan 18, 2023 | 11:47 PM IST

शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने तीनों मैच बड़ी आसानी से जीते और अगले दौर में जगह बनाई.

टी20 क्रिकेट में कब पासा पलट जाए, कोई खबर नहीं. कब तेज रफ्तार से बढ़ रही पारी ताश के पत्तों की तरह ढेर हो जाए. इसका सबसे ताजा उदाहरण दिखा साउथ अफ्रीका के बेनोनी में, जहां टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड का यही हश्र करते हुए 83 रनों से जीत हासिल की और सुपर-सिक्स राउंड में जगह बनाई. (Photo: Twitter/ICC)

शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में टीम ने 4 विकेट खोकर 149 रन बनाए, जो पहले दो मैचों की तुलना में काफी छोटा स्कोर था. (Photo: Twitter/ICC)

भारत की ओर से गोंगाडी तृषा ने सबसे ज्यादा 51 गेंद में 57 रन बनाए. हालांकि, टीम की कप्तान शेफाली वर्मा इस बार सस्ते में निपट गईं, जबकि सीनियर टीम की सदस्य ऋचा घोष 35 गेंदों में 33 रन ही बना सकी. (Photo: Twitter/BCCI Women)

भारतीय टीम इस स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाती अगर शानदार फॉर्म में चल रही श्वेता सहरावत हमलावर रूप नहीं दिखाती. मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए आई श्वेता ने सिर्फ 10 गेंद में नाबाद 31 रन की धुआंधार पारी खेली. (Photo: Twitter/ICC)

इसके जवाब में छठे ओवर तक ही सिर्फ 2 विकेट खोकर 45 रन बना लिए थे. लेकिन यहां से मन्नत कश्यप, अर्चना देवी सिंह और सोनम यादव की स्पिन तिकड़ी ने शानदार गेंदबाजी की. बायें हाथ की स्पिनर मन्नत ने चार ओवर में 12 रन देकर चार विकेट झटके जबकि ऑफ स्पिनर अर्चना देवी ने 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. इन दोनों के दम पर भारत ने सिर्फ 21 रनों पर स्कॉटलैंड के बाकी 8 विकेट लेकर उसे 66 रनों पर ढेर करते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की. (Photo: Twitter/ICC)

आज की बड़ी खबरें

Most Read Stories

Leave a Comment