Jiomart पर बंपर डिस्काउंट वाली Grand Republic Sale शुरू, बेहद सस्ता मिल रहा सामान

Photo of author

By Admin

इस सेल में 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है

तस्वीर साभार : Twitter

मुख्य बातें

  • रिलायंस जिओमार्ट पर ग्रैंड रिपब्लिक सेल
  • 21 से 26 जनवरी तक मिलेगा डिस्काउंट
  • इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर मिली फ्लैश सेल

Jiomart Grand Republic Sale: ग्राहकों की डिमांड पर रिलायंस रिटेल के जिओमार्ट ने साल की सबसे बड़ी सेल का ऐलान कर दिया है. ग्रैंड रिपब्लिक सेल का फायदा 6 दिन यानी 21 से 26 जनवरी 2023 तक उठाया जा सकता है. इस सेल में ग्राहक अपनी पसंद का बहुत सारा सामान खरीद सकते हैं जिनमें फैशन, एफएमसीजी, घर का सामान और इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं. इस सेल में 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है और रिलायंस के अलावा इसी के अन्य ब्रांड्स का सामान खरीदा जा सकता है, इनमें आजिओ, रिलायंस ट्रेंड्स, रिलायंस ज्वेल्स और हेमलीस शामिल हैं.

किन प्रोडक्ट्स पर जोरदार डील

जिन्हें सेल से ऑनलाइन सामान खरीदना बहुत पसंद है, उनके लिए कई सारी फ्लैश डील्स भी उपलब्ध कराई गई हैं जो सीमित समय के लिए आ रही हैं. इनमें से कुछ सेल कन्ज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स शामिल हैं. यहां लैपटॉप, स्मार्टवॉच, स्मार्ट एचडी टीवी के अलावा एप्पल, रेडमी, एलजी, सैमसंग और अन्य कई स्मार्टफोन ब्रांड्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

संबंधित खबरें

कुछ प्रोडक्ट्स पर एक्सक्लूसिव ऑफर्स

जिओमार्ट की ग्रैंड रिपब्लिक सेल में आईफोन 14 प्लस और मैकबुक एयर 71,900 रुपये के लिए रहे हैं जिनमें बैंक ऑफर्स शामिल हैं. इसके अलावा आईपैड 24,990 रुपये, रेडमी नोट 11टी 5जी 15,499 रुपये, एलजी 260 लीटर फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर 21,591 रुपये, 43 इंच सैमसंग क्रिस्टल अल्ट्रा एचडी 4के स्मार्ट टीवी 4,999 रुपये/माह, सैमसंग गैलेक्सी एस20 29,999 रुपये में मिल रहे हैं. कपड़ों की सेल जहां 129 रुपये से शुरू हो रही है, वहीं होम और किचन प्रोडक्ट्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है.

Leave a Comment