India vs South Africa Womens: डेब्यू मैच में छाई भारतीय महिला क्रिकेटर अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा ने भी साउथ अफ्रीका को बुरी तरह धोया – Amanjot kaur Deepti sharma India womens team beat south africa in tri series before womens t20 world cup 2023 tspo

Photo of author

By Admin

India vs South Africa Womens: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अगले महीने साउथ अफ्रीका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना है. इससे पहले महिला टीम एक ट्राई सीरीज खेल रही है, जिसमें उसका पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका से हुआ. इस मैच में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 27 रनों से शानदार अंदाज में जीत दर्ज की.

इस ट्राई सीरीज में तीसरी टीम वेस्टइंडीज है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में बैटर अमनजोत कौर ने डेब्यू किया. उन्होंने 30 गेंदों पर 41 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इसी कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाली दीप्ति शर्मा ने भी साउथ अफ्रीका को चारों खाने चित किया.

अमनजोत कौर ने खेली धांसू पारी

सम्बंधित ख़बरें

दरअसल, मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 11.4 ओवर में 69 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. टीम इंडिया यहां मुश्किल में नजर आ रही थी. मगर तभी 7वें नंबर पर बैटिंग करने उतरीं अमनजोत कौर ने क्रीज पर पैर जमाए और धांसू पारी खेल डाली. उन्होंने अफ्रीकी बॉलर्स को बुरी तरह धोया और भारतीय टीम का स्कोर 6 विकेट पर 147 रनों तक पहुंचाया.

23 साल की अमनजोत के अलावा ओपनर और विकेटकीपर यास्तिका भाटिया ने 34 बॉल पर 35 रन बनाए. जबकि दीप्ति शर्मा ने 23 बॉल पर 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद 148 रनों के टारगेट के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट गंवाकर 120 रन ही बना सकी और 27 रनों से मैच गंवा दिया.

गेंदबाजी में देविका-दीप्ति का कमाल

बैटिंग के बाद अफ्रीकी टीम को धोने वाली दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी संभाली, तो वहां भी धमाल मचा दिया. ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 अहम विकेट निकाले. उनके अलावा लेग स्पिनर देविका वैध ने 3 ओवर में 19 रन देकर 2 अहम विकेट निकाले. अब भारतीय महिला टीम को अपना अगला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 जनवरी को खेलना है.

 

Leave a Comment