भारतीय महिला टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है जहाँ ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस ट्राई सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम भी शामिल है। सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम (SA W vs IND W) के बीच बफ़ेलो पार्क, पूर्वी लंदन खेला गया जहाँ टीम इंडिया ने इस मैच को 27 रन से अपने नाम किया।
इस मैच (SA W vs IND W) में दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान सुने लूस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए, टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना पाई।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बैटर ने मचाया कहर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम की इस मैच (SA W vs IND W) में शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। कप्तान स्मृति मंधना मात्र 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने भारतीय पारी को संभाला और वो 34 गेंदों में 3 चौके-1 छक्का की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुईं।
फिर मिडिल ऑर्डर के फ्लॉप हो जाने के बाद निचले क्रम में दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने भारतीय पारी को संभाला। दीप्ति 33 रन बनाकर आउट हुईं जबकि अमनजोत 30 गेंदों में 7 चौके की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद रहीं। बता दें कि ये मैच अमनजोत कौर का डेब्यू मैच था।
बता दें कि इस मैच (SA W vs IND W) में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मिआबा ने 2 जबकि कप्प, खाका और टक्कर ने 1-1 विकेट लिया।
दक्षिण अफ्रीका बैटर हुए फ्लॉप
148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत इस मैच (SA W vs IND W) में बेहद ही ख़राब रही। सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट (6) जबकि एनेके बॉश (2) रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद अफ़्रीकी टीम का मिडिल ऑर्डर भी पूरी तरह से फ्लॉप रहा। मिडिल ऑर्डर में मरिजैन कप्प 22, सुने लुस 29 और च्लोए ट्रायॉन मात्र 26 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद अफ़्रीकी टीम के निचले क्रम ने भारतीय गेंदबाजों के आगे अपने घुटने टेक दिए।
बता दें कि इस मैच (SA W vs IND W) में भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने 3, देविका ने 2 जबकि राजेश्वरी, स्नेहराना और राधा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
यहाँ देखें दोनों टीमों का स्कोरकार्ड
भारत
credit: cricbuzz
दक्षिण अफ्रीका
credit: cricbuzz