SCO vs REN Dream11 Prediction and Perth Stadium pitch report in Hindi; बिग बैश लीग 2022-23 (BBL) का 52वां मुकाबला पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स (Perth Scorchers vs Melbourne Renegades) के बीच खेला जाएगा. इस मैच की मेजबानी पर्थ का पर्थ/ऑप्टस स्टेडियम (Perth/Optus Stadium) करेगा. ये मुकाबला 22 जनवरी को दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर खेला जाएगा. ये इन दोनों के बीच इस सीजन का दूसरा मुकाबला है. पहले एनकाउंटर में पर्थ स्कॉर्चर्स ने 5 विकेट से एक आसान जीत दर्ज की थी. तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय ने तीन विकेट चटकाए थे. कैमरन बैनक्रॉफ्ट और जॉश इंग्लिश ने अच्छी पारियां खेली थी. 13 मैच में 10 जीत के साथ पर्थ स्कॉर्चर्स पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. 12 मैच में 6 जीत के साथ मेलबर्न रेनेगेड्स पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है. आइए इस मुकाबले से पहले हम ड्रीम11 टीम और पिच रिपोर्ट देख लेते हैं.
यह भी पढ़ें: Perth Stadium pitch report in Hindi: पर्थ स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें
पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स ड्रीम11 टीम (SCO vs REN Dream11 team)
विकेटकीपर: सैम हार्पर, जॉश इंग्लिश (उपकप्तान)
बल्लेबाज: एरॉन फिंच (कप्तान), जोनाथन वेल्स, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, एश्टन टर्नर
ऑलराउंडर: एरॉन हार्डी, विल सदरलैंड
गेंदबाज: टॉम रॉजर्स, लैंस मौरिस, एंड्रयू टाय
यह भी पढ़ें: Holkar Cricket Stadium Indore Pitch Report in Hindi: इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट जानें
पर्थ स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Perth Stadium pitch report in Hindi)
पर्थ स्टेडियम की पिच काफी तेज है. बल्लेबाजों को गति और बाउंस के साथ अभ्यस्त होने में एक से दो ओवर लग सकते हैं. गेंदबाज यहां पर शॉर्ट गेंदबाजी का अधिक इस्तेमाल कर सकते हैं. बल्लेबाज तेज गति का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही यहां की आउटफील्ड काफी तेज है, जिससे शॉट को सही वैल्यू मिलती है. तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी पिच है. इसका बर्ताव WACA की पिच की ही तरह है, जोकि बाउंस और गति के लिए जानी जाती है.
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, भारत के सबसे सफल ODI गेंदबाजों की टॉप-10 लिस्ट में हुए शामिल
पर्थ स्टेडियम का T20I रिकॉर्ड (Perth Stadium T20I Record)
पर्थ स्टेडियम पर अब तक कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो जीते हैं और दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 जीते हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 133 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 134 रन है.
हाईएस्ट स्कोर- 208/6 (20 ओवर) इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
लोवेस्ट स्कोर- 112/10 (19.4 ओवर) अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड
यह भी पढ़ें: Mohammed Shami Net Worth: शमी हैं करोड़ों के मालिक, लाइफस्टाइल देख आंखें रह जाएंगी फटी की फटी!
डोमेस्टिक टी20 की बात करें तो यहां अब तक 27 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है. यहां अब तक तीन स्कोर 190 से ऊपर जा चुके हैं. पर्थ स्कॉर्चर्स के नाम यहां 203 का सर्वाधिक स्कोर है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI (Perth Scorchers vs Melbourne Renegades)
पर्थ स्कॉर्चर्स: स्टीफन एस्किनाज़ी, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, ऐरॉन हार्डी, जॉश इंगलिस (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर (कप्तान), निक हॉब्सन, एश्टन एगर, एंड्रयू टाय, डेविड पेन, पीटर हैट्ज़ोग्लू, लैंस मॉरिस.
बेंच: जेसन बेहरेनडॉर्फ, कूपर कोनोली, मैथ्यू केली, क्रिस सबबर्ग
मेलबर्न रेनेगेड्स: मार्टिन गप्टिल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, सैम हार्पर (विकेटकीपर), एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू क्रिचली, जोनाथन वेल्स, विल सदरलैंड, टॉम रॉजर्स, कोरी रोक्चिसियोली, फवाद अहमद, मैकेंजी हार्वे.
बेंच: रूवांथा केलेपोथा, शॉन मार्श , डेविड मूडी, जैक प्रेस्टविज
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के 5 सबसे छोटे ODI स्कोर, देखें लिस्ट