ऋषि कपूर और शक्ति कपूर के बीच था खास रिश्ता; दोनों के बच्चे बने ‘झूठे’ और ‘मक्कार’, क्या आप जानते हैं?

Photo of author

By Admin

मुंबई। बीते दौर के दो बड़े कलाकार ऋषि कपूर (ऋषि कपूर) और शक्ति कपूर (शक्ति कपूर) अपनी आमद के लिए आज भी जाने जाते हैं। इन दोनों कलाकारों के साथ कई फिल्में हैं। दोनों ही फिल्मों के सेट पर काफी मस्ती-मजाक करते थे। इन दोनों कलाकारों के बीच एक खास कनेक्शन था। वहीं, अब इन दोनों के बच्चे ‘झूठे’ और ‘मक्कार’ दर्शकों के सामने आ रहे हैं। आइए, बताते हैं…

शक्ति और ऋषि ने साथ में ‘प्रेम रोग’, ‘इना मीना डीका’, ‘विजय’, ‘नसीब’, ‘अमीरी गरीबी’, ‘बोल राधा बोल’, ‘सरगम’, ‘याराना’ जैसी कई फिल्में की हैं। दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे और अक्सर एक दूसरे के घर जाते थे। दोनों के बीच एक खास रिश्ता था और वह ‘बर्थडे’ था। दरअसल, शक्ति का जन्म 3 सितंबर और ऋषि का 4 सितंबर आता है। दोनों का बर्थ ईयर 1952 है, यानी शक्ति, ऋषि से सिर्फ एक दिन बड़े थे।

(पीसी: ट्विटर@chintskap)

‘तुम्हारी मई’
ऋषि और शक्ति की दोस्ती के कारण दोनों के बच्चों के बीच भी अच्छा रिश्ता बन गया था। अब दोनों के बच्चे ‘झूठे’ और ‘मक्कार’ सामने आ रहे हैं। आप, आगे देखें इससे पहले बता दें कि हम रणबीर कपूर (रणबीर कपूर) और छवि कपूर (श्रद्धा कपूर) की बात कर रहे हैं। ये दोनों स्टार किड्स पहली बार फिल्म ‘मैं झूठे मैं मक्कार’ के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इस फिल्म के लव का निर्देशन रंजन ने किया है।

(पीसी: इंस्टाग्राम @ श्रद्धा कपूर)

फिल्म लव लविंग लव स्टोरीज है। रणबीर और स्पेक्ट्रम दोनों के लिए ही यह खास फिल्म है। दोनों बचपन से एक दूसरे को जानते हैं। ऐसे में दोनों की कैमिस्ट्री के पर्दे पर दृश्य खास रहेगा। इसके अलावा थोड़ी देर से श्रद्धा की कोई फिल्म नहीं है। वहीं, तस्वीर के भी पापा बनने के बाद यह पहली फिल्म है। दोनों को ही इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।

टैग: रणबीर कपूर, ऋषि कपूर, शक्ति कपूर, श्रद्धा कपूर

पहले प्रकाशित : 23 जनवरी, 2023, 11:47 IST

Leave a Comment