Anant-Radhika Engagement: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की सगाई में उमड़ा बॉलीवुड, शाहरुख से सलमान तक ने बढ़ाई रौनक – anant ambani and radhika merchant engagement from shahrukh khan to akshay kumar katrina kaif attend party

Photo of author

By Admin

ामुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई राधिका मर्चेंट से हुई। इंगजेमेंट पार्टी मुंबई स्थित एंटीलिया में हुई, जहां बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए। शाहरुख खान से लेकर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण तक ने पार्टी की रौनक बढ़ाई। सोशल मीडिया पर इनकी फोटोज और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। आप भी देखिए कि कौन-कौन इस रॉयल पार्टी में शामिल हुआ।

Radhika Merchant and Anant Ambani engagement:
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने रौनक बढ़ाई। उनके साथ वाइफ गौरी खान और बेटे आर्यन खान भी थे।

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एकदम रॉयल लुक में पार्टी में शामिल हुए। दीपिका रेड कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं तो रणवीर भी ब्लैक शेरवानी में कम हैंडसम नहीं लगे।

सलमान खान और भांजी अलीजेह


बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या

इस पार्टी में बच्चन परिवार से ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन शामिल हुए। फैंस ने कहा कि दोनों ट्रेडिशनल वेयर में बहुत प्यारे दिख रहे थे।

पार्टी में पूरा अंबानी परिवार

अक्षय कुमार अकेले पहुंचे

वाइफ नताशा के साथ वरुण धवन


सारा अली खान की सादगी ने लूटा दिल

कटरीना कैफ ने ढाया कहर

बहन खुशी का हाथ थामे दिखीं जान्हवी कपूर

मां गौरी के साथ आर्यन खान का पोज

इंडियन बिजनेसमैन की बेटी हैं राधिका
राधिका मर्चेंट के बारे में बता दें कि वो इंडियन बिजनेसमैन विरेन मर्चेंट की बेटी हैं। इनका रोका पिछले साल 29 दिसंबर को हुआ था। अब इंगेजमेंट हुई है। दोनों की शादी की तारीख का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

Leave a Comment