Aaradhya Bachchan Makeover And Anarkail Suit With Aishwarya Rai Bachchan Grabs Limelight At Anant Ambani Radhika Merchant Engagement | अंबानी की पार्टी में आराध्या बच्चन ने सादगी से बटोरी लाइमलाइट, अनारकली में देख हौरान लोग बोले

Photo of author

By Admin

Aaradhya Bachchan At Anant Ambani Engagement: बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई में सितारों का आना जाना लगा ही हुआ था कि सारी की सारी लाइमलाइट बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या बच्चन ने बटोर ली. ऐश्वर्या बेटी आराध्या का हाथ थामें अंबानी के घर हुए बैश में पहुंची तो जैसे हर कोई फीका ही पड़ गया हो. हालांकि इस दौरान ऐश्वर्या से भी ज्यादा चर्चे आराध्या बच्चन के हो रहे हैं. 

आराध्या का पहली बार ऐसा मैच्योर अंदाज देखने को मिल रहा है. अभी तक जहां आराध्या के क्यूट लुक्स वायरल रहते थे वहीं इस बार आराध्या अनारली सूट और हैवी दुपट्टा कैरी किए शर्मीले अंदाज में मां ऐश्वर्या के साथ दिखाई दीं. 


आराध्या की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने में मिनट नहीं लगे. इसके साथ ही जिस किसी की भी नजर उनपर पड़ी वो एक झलक में पहचान ही नहीं पाया कि ये नन्ही सी आराध्या इतनी बड़ी हो गई है. 

खुद  रानियों सी बनकर पहुंचीं ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या को भी राजकुमारी की तरह तैयार तैयार किया था और इस मां-बेटी की जोड़ी ने वाकई अपनी खूबसूरती से दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर अब दोनों के लुक की खूब तारीफ हो रही है. 

अंबानी परिवार के इस खास मौके पर ऐश्वर्या राय ने ग्रीन कलर का लॉन्ग घेरेदार सूट पहना था. खुले बाल, मैचिंग हाई हील्स में वाकई ऐश्वर्या को देख फिर से दिल धड़क उठे. वहीं बेटी आराध्या भी किसी से कम नहीं लग रही थीं. बेहद ही खूबसूरत डिजाइनर सूट में आराध्या ने हाई हील्स के बजाय मोजड़ी पहनी. 

बता दें कि बच्चन और अंबानी परिवार की दोस्ती के बारे में हर कोई जानता है. दोनों ही परिवार एक दूसरे के अच्छे और बुरे वक्त में साथ खड़े दिखाई देते हैं. ऐसे में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई का न्योता बच्चन फैमिली को भी मिला है. 

Anant Radhika Engagement Live: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की सगाई में सितारों का मेला, इन बड़ी हस्तियों ने की शिरकत

Radhika Anant Engagement: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हुई सगाई, समारोह में निभाई गईं ये खास रस्में

Leave a Comment