BBL 2022-2023, HEA vs HUR Dream11 Prediction and The Gabba, Brisbane Pitch Report in Hindi: बिग बैश लीग 2022-23 (Big Bash League 2022-23) का 48वां मुकाबला ब्रिस्बेन हीट और होबार्ट हरिकेंस (HEA vs HUR Dream11 Prediction in Hindi) के बीच 20 जनवरी, 2023 को खेला जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच की मेजबानी ब्रिस्बेन का द गाबा करेगा. (The Gabba, Brisbane Pitch Report in Hindi). ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा. चलिए मुकाबला शुरू होने से पहले जानते हैं ड्रीम11 टीम और पिच रिपोर्ट.
यह भी पढ़ें: Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium Raipur Pitch Report Hindi: वीर नारायण स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
ब्रिस्बेन हीट बनाम होबार्ट हरिकेंस ड्रीम11 टीम (HEA vs HUR Dream11 Team)
विकेटकीपर: जिमी पीरसन, मैथ्यू वेड (कप्तान)
बल्लेबाज: कालेब ज्वेल, टिम डेविड, जोश ब्राउन
ऑलराउंडर: डी’आर्सी शॉर्ट, जेम्स बाजले, माइकल नेसर (उप-कप्तान)
गेंदबाज: पैडी डूले, रिले मेरेडिथ, मैथ्यू कुन्हेमैन
यह भी पढ़ें: Michael Bracewell 140: जब जेम्स फॉकनर के शतक से फीका हुआ था रोहित शर्मा का दोहरा शतक
द गाबा, ब्रिस्बेन की पिच रिपोर्ट (The Gabba, Brisbane Pitch Report in Hindi)
ब्रिस्बेन में द गाबा (The Gaba) की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. इस क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी का चयन करना ही पसंद करेगी.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd ODI Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड के दूसरे वनडे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कब और कहां देखें
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 (HEA vs HUR Probable Playing XI)
ब्रिस्बेन हीट
जोश ब्राउन, उस्मान ख्वाजा (कप्तान), मारनस लाबुस्चगने, मैट रेनशॉ, सैम हैन, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), जेम्स बाजले, माइकल नेसर, मैथ्यू कुह्नमैन, स्पेंसर जॉनसन, मिशेल स्वेपसन
होबार्ट हरिकेंस
कालेब ज्वेल, बेन मैकडरमोट, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), ज़क क्रॉली, टिम डेविड, डी’आर्सी शॉर्ट, फहीम अशरफ, टॉम एंड्रयूज, नाथन एलिस, पैट्रिक डोले, रिले मेरेडिथ