बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन आज इंदौर में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का लोकार्पण करने पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान उनकी पत्नी और महानायक जब इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे तो इस दौरान जया बच्चन का सख्त मिज़ाज़ देखने को मिला। दरअसल, एयरपोर्ट पर फोटोग्राफरों और पत्रकारों ने फोटो खींचना चाहा तो जया बच्चन भड़क गई। उन्होंने कहा कि इन्हें नौकरी से निकाल देना चाहिए।
See more
इंदौर एयरपोर्ट पर तस्वीर लेने पर जया बच्चन भड़क गई हैं। उन्होंने तस्वीर ले रहे लोगों के बारे में कहा कि इन्हें नौकरी से निकाल देनी चाहिए। जया बच्चन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। @NavbharatTimes #NBTMP pic.twitter.com/efreThGub1
— NBTMadhyapradesh (@NBTMP) January 17, 2023
लगातार एयरपोर्ट पर लोग उनकी तस्वीर क्लिक कर रहे थे। जिससे परेशान होकर कर्मी वो भड़क गईं। वह पहले तस्वीर लेने वाले लोगों को मना करती हैं। जय बच्चन कहती हैं कि आप हमारी तस्वीर मत लो। इस दौरान लोग मानने को तैयार नहीं होते हैं। बता दें अमिताभ एयरपोर्ट से सीधे होटल रवाना हो गए और शाम को वे इंदौर में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का लोकार्पण किया। समारोह में अनिल अंबानी और टीना अंबानी भी उनके साथ रहें।
Also Read : Kanjhawala Case : 17 दिन बाद सख्त एक्शन में दिल्ली पुलिस, आरोपियों पर चलेगा हत्या का केस
इंदौर विकास प्राधिकरण की स्कीम नंबर 134 में ढाई एकड़ जमीन पर कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल बना जिसका निर्माण दो महीने पहले पूरा हो गया था। अब उद्घाटन अमिताभ बच्चन करने वाले हैं। इसके लिए वे पत्नी जया बच्चन के साथ मंगलवार सुबह इंदौर पहुंचे। इंदौर के देवी अहिल्या विमानतल पर अमिताभ के प्रशंसक उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखाई दिए।