ऐप पर पढ़ें
वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) की बोर्ड मीटिंग आज यानी गुरुवार को होने जा रही है। कंपनी की तरफ से आज तीसरे अंतरमि डिविडेंड का भी ऐलान किया जा सकता है। अगर डिविडेंड का ऐलान हुआ तो उसके लिए रिकॉर्ड डेट 30 जनवरी 2023, सोमवार रहेगा। यही वजह है कि शेयर बाजार में आज हिंदुस्तान जिंक पर सभी की निगाहें रहेंगी।
कंपनी शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है, “वित्त वर्ष 2022-23 के तीसरे अंतरिम डिविडेंड के विषय में चर्चा करने के लिए 19 जनवरी 2023 को बोर्ड की मीटिंग होगी। अगर डिविडेंड का ऐलान बोर्ड की तरफ से होता है तो उसके लिए रिकॉर्ड डेट 30 जनवरी 2023, सोमवार रहेगा।”
अडानी की इस कंपनी का आ रहा है FPO, बाजार भाव से 300 रुपये सस्ता शेयर खरदीने का मौका!
पिछले 12 महीने में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने अपने निवेशकों को 36.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया है। एनएसई में कल हिंदुस्तान जिंक के शेयरों का भाव 4.07% की उछाल के साथ 361.70 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ था। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों में 11 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर दांव लगाया होगा उसे अबतक 21 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल चुका होगा।
कंपनी स्टॉक मार्केट में 52 वीक हाई 371.70 रुपये के काफी करीब पहुंच गया है। वहीं, 52 वीक लो 242.05 रुपये है।
यह भी पढे़ंः दिग्गज आईटी कंपनी देने जा रही है डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट आज