फोटो क्लिक करने वाले शख्स पर भड़कीं, बोलीं-ऐसे लोगों को नौकरी से निकाल देना चाहिए | Indore Airport; Jaya Bachchan Video Goes Viral, Check Latest Reaction

Photo of author

By Admin

बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन अपने रूड बिहेवियर के लिए जानी जाती हैं। इस बर्ताव की वजह से वो अक्सर ट्रोल भी होती रहती हैं। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एयरपोर्ट पर मौजूद एक शख्स पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं।

ऐसे लोगों को नौकरी से निकाल देना चाहिए- जया

दरअसल अमिताभ बच्चन मंगलवार की सुबह पत्नी जया बच्चन के साथ इंदौर पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद एक शख्स ने जया को कैप्चर करने की कोशिश की तो जया ने उसे खरी खोटी सुना दी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले तो जया उसे मना करती हैं, लेकिन जब वो शख्स नहीं माना, तो जया नाराज हो जाती हैं और कहती हैं, ‘कृपया मेरी तस्वीरें न लें। कृपया मेरी तस्वीरें न लें। आप अंग्रेजी नहीं समझते हैं?’ उसके बाद वो कहती हैं, ‘ऐसे लोगों को नौकरी से निकाल देना चाहिए।’

नातिन के साथ पैपराजी को लगाई थी फटकार

ये पहली बार नहीं है जब जया इस तरह किसी पर भड़की हों। कुछ दिन पहले भी उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो अपनी पोती नव्या नवेली नंदा के साथ फैशन वीक फंक्शन में पहुंची थीं। इवेंट से निकलते समय पैपराजी ने उनकी फोटोज क्लिक करनी शुरू कर दी थी। इतनी सी बात पर जया भड़क गईं और पैपराजी से उनके प्रोफेशन के बारे में सवाल पूछने लगीं। इसी बीच नव्या उन्हें शांत करती नजर आई थीं।

जया ने पैपराजी कहा था घुसपैठिए

जया बच्चन ने दिवाली के दिन भी पैपराजी को खरी-खोटी सुनाई थी। दरअसल दिवाली के मौके पर पैपराजी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के घर प्रतीक्षा के बाहर इकट्ठा हो गए और उनके सेलिब्रेशन को अपने कैमरों में कैद करने लगे थे। लेकिन जया बच्चन को ये सब अच्छा नहीं लगा। ऐसे में वो खुद घर से बाहर आईं और पैपराजी का पीछा करते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाने लगीं। यहां तक कि जया ने पैपराजी को घुसपैठिए तक कह दिया था।

भोपाल में फैंस पर भड़की थीं जया बच्चन

वहीं कुछ समय पहले जया भोपाल में स्पॉट हुई थीं। इस दौरान उनका एक फैन पर भड़कते हुए वीडियो सामने आया था। दरअसल, वहां पर सेल्फी लेने के लिए फैंस ने उन्हें घेर लिया था। सेल्फी के दौरान मोबाइल फोन के फ्लैश की रोशनी से वो इरिटेट हो गईं और फैन्स से कहने लगीं, ‘आप लोगों को शर्म नहीं आती।’ उसके बाद वो वहां ज्यादा नहीं रुकीं और तुरंत निकल गईं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Comment