मुंबई. पैपाराजी के साथ जया बच्चन (Jaya Bachchan) के रिश्ते हमेशा खराब रहे हैं. वे आए दिन मीडिया पर भड़कती रहती हैं. अब एक बार फिर उन्होंने अपना गुस्सा फोटोग्राफर्स पर निकाला है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हैरानी की बात इस बार वे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ एयरपोर्ट पर थीं और उनके सामने ही वे मीडिया को उल्टा-सीधा कहने लगीं. वहीं, ‘एंग्रीमैन’ यानी बिग बी (Big B) इस दौरान शांत नजर आए.
ऐसे बहुत कम मौके आते हैं जब जया बच्चन मीडिया पर नाराज नहीं होतीं. अधिकांश मौके ऐसे ही रहे हैं, जब वे मीडिया और फोटोग्राफर्स पर भड़कती नजर आई हैं. बीते मंगलवार को अमिताभ पत्नी जया संग इंदौर पहुंचे थे. इस दौरान एयरपोर्ट पर जब फोटोज खींचने का सिलसिला शुरू हुआ तो जया फिर उखड़ गईं. वे इतना गुस्सा हुईं कि उल्टा-सीधा बोलने लगीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh bachchan, Jaya bachchan
FIRST PUBLISHED : January 18, 2023, 10:30 IST