नई दिल्ली. पॉपुलर टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Achhe Lagte Hain 2) इन दिनों लगातार खबरों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीरियल में सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. एक तरफ जहां लीड किरदार राम कपूर (Ram Kapoor) और प्रिया कपूर (Priya Kapoor) की छुट्टी होने वाली है. वहीं दूसरी तरफ इसमें एक लीप आएगा जिसे जानने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो जाएगी. लंबे वक्त से दर्शक इसके लीप को लेकर बेहद उत्सुक रहे हैं कि शो के लिए नया लीड कौन होगा और मौजूदा टास्क से लीप के बाद कौन रहेगा. अब इस बात का खुलासा हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणदीप राय (Randeep Rai) और नीति टेलर शो के नए लीड कास्ट हैं. शो के मेकर्स इन दोनों को लेकर अब आगे बढ़ने वाले हैं.
फोटो साभार इंस्टाग्राम @randeepraii
ईटाइम्स की रिपोर्ट में शो के करीबी सूत्र का हवाला देकर बताया गया है कि टीवी एक्टर रणदीप राय और एक्ट्रेस नीति टेलर को शो के नए लीड की भूमिका निभाने के लिए लॉक कर दिया गया है. नीति पीहू का किरदार निभाएंगी जबकि शो में रणदीप के किरदार के नाम का खुलासा बाद में किया जाएगा.
फोटो साभार इंस्टाग्राम @nititaylor
जानिए कैसे खत्म होगा राम और प्रिया का रोल
बात दें कि हाल ही में शो में हितेन तेजवानी की एंट्री हुई है. वह इस शो में राम के छोटे भाई लखन का किरदार निभा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लीप से पहले राम और प्रिया का रोल खत्म करने के लिए मेकर्स बड़ा प्लान कर चुके हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि एक सीक्वेंस में शो में राम और प्रिया का एक घातक कार एक्सीडेंट होगा और दोनों जेनरेशन लीप और नए कलाकारों और नए ट्विस्ट का स्वागत करते हुए उन दोनों की डेथ हो जाएगी.
राम और प्रिया का रोल
पहली बार एक साथ काम करेंगे रणदीप-नीति
बता दें कि रणदीप को आखिरी बार ‘बालिका वधु 2’ में देखा गया था. जबकि नीति ‘ झलक दिखला जा 10’ और ‘कैसी ये यारियां-4’ में देखी गई थीं. हालांकि अब देखना होगा कि शो में यह नई जोड़ी ऑनस्क्रीन कैसी दिखेगी. बता दें ये पहली बार जब नीति और रणदीप एक साथ किसी शो में नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bade Acche Lagte Hain 2, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : January 16, 2023, 18:27 IST