apple macbook 14 and 16 inch 2023 launched know feature and specifications – Tech news hindi

Photo of author

By Admin

ऐप पर पढ़ें

ऐपल (Apple) ने मार्केट में अपने लेटेस्ट जेनरेशन लैपटॉप- MacBook Pro 14 और 16 इंच को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इन लैपटॉप में नए M2 Pro और M2 Max प्रोसेसर ऑफर कर रही है। मैकबुक प्रो 14 इंच (2023) की शुरुआती कीमत 1,99,900 रुपये है। वहीं, 16 इंच वाला मैकबुक प्रो (2023) 2,49,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है। इनका प्री-ऑर्डर शुरू हो चुका है और इन्हें आप ऐंपल के ऑनलाइन स्टोर पर बुक कर सकते हैं। भारत में इनकी सेल 24 जनवरी से शुरू होगी। नए लैपटॉप में कंपनी 22 घंटे तक की बैटरी लाइफ के अलावा धांसू डिस्प्ले भी ऑफर कर रही है। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

14 इंच वाले लेटेस्ट लैपटॉप में कंपनी 3024×1964 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 14.2 इंच का Liquid Retina XDR LCD ऑफर कर रही है। 16 इंच वाला वेरिएंट भी इसी LCD पैनल से लैस है, लेकिन उसका स्क्रीन रेजॉलूशन 3456×2234 पिक्सल रेजॉलूशन वाला है। कंपनी के ये नए लैपटॉप 120Hz ProMotion और 1000 निट्स की ब्राइॉटनेस ऑफर करते हैं। 1

4 इंच वाले वेरिएंट में ऐपल 10 सीपीयू कोर के साथ M2 Pro CPU दे रहा है। साथ ही इसमें आपको 16 ऐक्टिव जीपीयू कोर और एआई ऐक्सलरेशन के लिए 16-कोर न्यूरल इंजन मिलेगा। यह लैपटॉप 16जीबी इंटीग्रेटेड रैम के साथ आता है, जिसे आप 32जीबी भी कर सकते हैं। इस लैपटॉप में 512जीबी एसएसडी लगा है, जिसे यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से 8टीबी तक का कर सकते हैं। 

लैपटॉप के 16 इंच वाले वेरिएंट की बात करें तो इसमें आपको 19-कोर जीपीयू के साथ 12 कोर का सीपीयू मिलेगा। यह 32जीबी रैम और 512जीबी एसएसडी के साथ आता है। इसमें 1टीबी एसएसडी वाला एक प्री-कॉन्फिगर्ड वेरिएंट भी आता है। 8K डिस्प्ले वाले इन लैपटॉप में 22 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर की जा रही है।

1400 रुपये में OnePlus का 5G फोन खरीदने का मौका, 20 जनवरी तक बंपर ऑफर

वेरिएंट के आधार पर इन लैपटॉप में आपको 67 वॉट, 96 वॉट और 140 वॉट का यूएसबी टाइप-C चार्जर मिलेगा। साथ ही कंपनी इन लैपटॉप के साथ यूजर्स को एक डिटैचेबल MagSafe 3 केबल भी दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए इन लैपटॉप में 4 थंडरबोल्ट पोर्ट, HDMI वीडियो आउटपुट, एक SDXC कार्ड स्लॉट और 3.5mm हेडफोन शामिल है।

(Main Image: Tom’s Guide)

Leave a Comment