तलाक के बाद, रीना की बेटी ‘जन्नत’ की कस्टडी उनके पति मोहसिन के पास थी. फिर रीना वापस भारत आ गई थीं, लेकिन वह हर हाल में अपनी बेटी की कस्टडी चाहती थीं. उन्होंने अपनी बेटी को भारत लाने की भरपूर प्रयास कर रही थीं, तभी इस बात की जानकारी शत्रुघ्न सिन्हा को मिली. (फोटो साभारः Instagram @reenaroy_mylove)